दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत में दो की मौत, तीन घायल - Janmat Express

बदायूँ जनमत। थाना उसावां क्षेत्र के ग्राम अभिगावँ के पास म्याऊँ से दातागज मार्ग पर दो बाइको आमने सामने भिड़ंत हो गई। जिसमे दोनों बाइक चालको की मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही बाइकों पर बैठे अन्य लोग बुरी तरह घायल हो गए। घायलों को 112 की मदद से म्याऊँ पीएचसी पर ले जाया गया। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी उसावां पीके सिंह म्याऊँ चौकी प्रभारी व थाना अलापुर पुलिस मौके पर पहुँच गई। आनन फानन घायलों उपचार को भिजवाया।

बता दें आज थाना उसावां गावँ सांडी के निवासी राम भजन पुत्र श्रीराम अपनी मोटरसाइकिल से म्याऊँ बाजार करने जा रहे थे कि हाइवे पर सामने से बाजार करके आ रहे अनार सिंह पुत्र राम नाथ ग्राम जालिम नगला थाना हजरतपुर आमने सामने मोटरसाइकिल में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी तेज तेज हुई कि दोनों बाइक चालकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना देखकर सैकडों ग्रामीण मौके पर पहुँच गए। ग्रामीणों ने तुरंत घंटना की जानकारी म्याऊँ चौकी इंचार्ज रणजीत बहादुर सिंह को दी। सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज मय पुलिस फोर्स मौके पर पहुँच गए। पुलिस ने हादसे में अन्य जगरानी जालिम नगला और सत्यवीर पुत्र राम रतन ग्राम सांडी घायल सूरजपाल पुत्र वीरेंद्र सांडी घायल को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भिजवा गया। वहीं शवों को भी प्राइवेट वाहन से जिला अस्पताल पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। मौके पर थाना अलापुर व उसावां पुलिस भी मौके पर पहुँच गई। करीब 1 घंटे बाद पुलिस ने हाइवे का जाम भी खुलवा दिया।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग