जगत में हाई स्कूल व इंटर के मेधावी छात्र छात्राओं को शिक्षित युवा वर्ग ने किया सम्मानित - Janmat

बदायूँ जनमत। शिक्षित युवा वर्ग संगठन ने वीर सहाय भूदेवी हायर सेकंडरी स्कूल जगत में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्तीर्ण मेधावी छात्रों को सम्मानित किया। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा में शतप्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं के सम्मान के लिए मंगलवार को विद्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि विपिन कुमार शाक्य और प्रधानाध्यापक मुजाहिद अली रहे, वहीं सहायक अध्यापक राजीव और मोहम्मद अनस आदि का सहयोग रहा। 

महासचिव मुस्लिम अंसारी ने कहा विद्यार्थियों ने हाईस्कूल की परीक्षा में पहला कदम बताते हुवे कहा कि आज तक आप सभी अपने परिजन व अभिभावक की देख रेख में शिक्षा ग्रहण किए। अगली शिक्षा के लिए लगन और मेहनत की जरूरत है। आगे की शिक्षा तथा लक्ष्य के लिए कई महत्वपूर्ण टिप्स दिया। कहा कि उच्च शिक्षा प्राप्त कर इंजीनियर, डॉक्टर, आईएएस की पढ़ाई करना ही महत्वपूर्ण लक्ष्य नहीं है ।समाज का एक अच्छा इंसान बनना भी महत्वपूर्ण है। विद्यार्थियों को कभी यह नहीं सोचना चाहिए कि उनके पिता किसान हैं या मजदूर हैं तो एक अच्छे मुकाम पर नहीं जा सकते। अच्छी मेहनत होनी चाहिए अच्छी सफलता को लेकर विद्यालय परिवार को बधाई दिया। इस मौके पर अच्छे अंक प्राप्त करने वाले मोहम्मद फैज, अमन कुमार शर्मा, हरद्वारी, दीपक सक्सेना, रिजवान अहमद, मु आरिफ, आदेश, अनम बी, प्रियंका, शुवी शर्मा, आर्यन, अनी शर्मा आदि छात्रों को सम्मानित किया।

मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित करते हुए शिक्षित युवा वर्ग के पदाधिकारी : जनमत एक्सप्रेस। 9997667313

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग

अखिलेश को इलाहाबाद जाने से रोकने पर भड़के बदायूँ के सपाई, योगी का पुतला फूंका घंटों लगाया जाम