कोरोना से बचाव हेतु समग्र विकास संस्थान द्वारा पुलिस अधिकारियों को सौंपी गई सुरक्षा किट - Janmat

बदायूँ जनमत। समग्र विकास संस्थान द्वारा राष्ट्रीय बाल अधिकार संस्था चाइल्ड राइट्स एण्ड यू (क्राई) के सहयोग से जनपद के पुलिस विभाग के कोरोना योद्धाओं को सुरक्षा किट व सुरक्षा सामग्री का वितरण किया गया। संस्था अध्यक्ष राजकुमार शर्मा द्वारा एसपीआरए सिद्धार्थ वर्मा को व संस्था समन्वयक मो० हन्नान खान द्वारा एसपी सिटी प्रवीण सिंह चौहान को सुरक्षा किट वितरित की गई। साथ ही जनपद के अन्य पुलिस स्टाफ की सुरक्षा के लिए संस्था द्वारा मास्क, हैण्डवाश व हैण्ड सेनेटाईज़र भी सौंपे गए। संस्था अध्यक्ष श्री शर्मा द्वारा कहा गया कि कोरोना काल में पुलिस स्टाफ द्वारा किया जाने वाला कार्य बहुत की सराहनीय है। स्वास्थ्य विभाग की तरह पुलिस स्टाफ ने भी पूरी मेहनत व लगन से लोगों की हिफाज़त के लिए कार्य किया है। इसी कार्य को देखते हुए संस्था द्वारा पुलिस स्टाफ को सुरक्षा किट वितरित की जा रही है।  एसपीआरए सिद्धार्थ वर्मा व एसपी सिटी प्रवीण सिंह चौहान ने समग्र विकास संस्थान व सहयोगी संस्था क्राई का धन्यवाद देते हुए संस्था के कार्य की सराहना की। इस अवसर पर संस्था स्टाफ से ग्यादीन शर्मा व उमराय सिंह आदि उपस्थित रहे।

जिले के पुलिस अधिकारियों कोरोना सुरक्षा किट भेंट करते हुए संस्था के पदाधिकारी : जनमत एक्सप्रेस। 9997667313


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग