जिले भर में हुई न्याज़ ए यौमे अशूरा, लोगों ने रोजे़ रखकर इबादत कर शहीदाने करबला को याद किया - Janmat
बदायूँ जनमत। मोहर्रम की नौ तारीख की रात और दस के दिन यानी यौमे अशूरे के दिन शहीदाने करबला की याद में जिले भर में घर घर फातहांख्वानी और मजलिसों का दौर चला। लोगों द्वारा बनाई गईं मेंहदी और ताजिये सरकारी गाइड लाइन के अनुसार घरों में ही रखे रहे। बददायूं शहर, बिसौली, सैदपुर, वजीरगंज, सहसवान, गुन्नौर, इस्लमानगर, अलापुर, सखानूं और उसहैत में गांव देहात से आए लोगों ने ताजिए का दीदार किया और यौमे अशूरे की न्याज कराने वाले जायरीनों ने शोसल डिस्टेंस का पालन करते हुए अपनी अकीदतो मोहब्बत का पैगाम दिया। वहीं सुरक्षा की दृष्टी से सभी थानाध्यक्षों के साथ उसहैत थानाध्यक्ष चेतराम वर्मा मय फोर्स के लगातार गस्त करते रहे।
हुसैनी कमेटी के अध्यक्ष भूतपूर्व चेयरमैन सैयद हसन, अली परवेज अली, शाहनवाज हुसैन, सैयद शाहिद अली, हशमत अली खलीफा, चांद मियां, फहमीद खांन आदि ने लोगों से अपने अपने घरों में फातहांख्वानी और महफिले मजलिस सजाने की अपील की। नगर व क्षेत्र में मोहर्रम के मौके पर शहीदाने करबला की याद मनाई गई।
उसहैत के एक घर में रखा हुआ ताजिया : जनमत एक्सप्रेस न्यूज़। 99976677313 |
टिप्पणियाँ