उसहैत पुलिस का गुडवर्क : अवैध असलाह बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, उपकरणों समेत 2 गिरफ्तार, दो फरार - Janmat Express

जनमत एक्सप्रेस। कल शुक्रवार देर शाम थाना उसहैत पुलिस को एक और सफलता प्राप्त हुई है। उसहैत पुलिस ने गन्ने के खेत में चल रही अवैध असलाह बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। साथ ही चार अभियुक्त 1. अनूप कुमार पुत्र प्रेमपाल ठाकुर निवासी बनिया ठैरा थाना जैथरा जनपद एटा, 2. अनार सिंह पुत्र फागुनी लाल जाटव निवासी ग्राम रुस्तमपुर थाना पटियाली जनपद- कासगंज, 3. भूरे पुत्र हरिप्रसाद निवासी ग्राम बड़ागांव थाना जैथरा जनपद एटा, 4. हामिद हसन पुत्र छिद्दू निवासी ग्राम इकलहरा थाना कम्पिल जनपद फतेहगढ़ को गिरफ्तार गंगा किनारे जंगल बृहद ग्राम ठकुरी नगला में अवैध शस्त्र निर्माण करते समय दो देशी तमंचे 315 बोर, दो बैरल रायफल 315 बोर, एक बरैल रायफल पौनिया 315  बोर, 14 बैरल तमंचा 315 बोर, 4 बांडी पौनिया, 2 बाँडी रायफल व शस्त्र बनाने के उपकरण (फैक्ट्री) के साथ दो नफर अभियुक्त 1. अनूप कुमार व अनार सिंह उपरोक्त को मौके से गिरफ्तार किया है। थाना हाज़ा पर मु0अ0सँ0- 311/2020 धारा- 5/25आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। शेष दो नफर 1. भूरे व 2. आमिद हसन मौके से पतेल के झुण्डों का फायदा उठाकर मौके से भागने में सफल रहे। गिरफ्तार अभियुक्तगण अनूप कुमार व अनार सिंह उपरोक्त द्वारा किये जा रहे अवैध शस्त्र निर्माण कृत्य के सम्बन्ध में पूछने पर दोनों माफी माँगने लगे और संयुक्त रूप से बताया कि साहब हम चारो लोग यहाँ गंगा की कटरी में एकान्त में फैक्ट्री चलाकर तमंचे बना लेते हैं। जिनको पास पड़ोस के गाँव वालों को तमंचा 3000 रू0, पौनिया 5000 रू0 व रायफल 8000 रू0 मे बेचकर धन कमाकर आपस में बाट कर अपनी जरूरते पूरी करते है । 
गिरफ्तार करने वाली टीम में...
उ0नि0 सोमपाल सिंह, कांस्टेबल अमित कुमार, प्रवीण कुमार, रविन्द्र कुमार, दिनेश कुमार, गौरव कुमार व अजीत कुमार आदि मौजूद रहे।
अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री समेत गिरफ्तार अभियुक्त : जनमत एक्सप्रेस न्यूज़। 9997667313



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग