ग्राम प्रधानों का कार्यकाल 25 दिसम्‍बर को होगा खत्‍म, विप के पूर्व सभापति ने की ये मांग - Janmat

लखनऊ जनमत। यूपी के ग्राम प्रधानों का कार्यकाल 25 दिसम्बर को पूरा हो रहा है। विधान परषिद उत्तर प्रदेश के पूर्व सभापति गणेश शंकर पाण्डेय ने सरकार से चुनाव तक ग्राम प्रधानों का कार्यकाल बढ़ाये जाने की मांग की है। श्री पाण्डेय ने कहा कि ग्राम पंचायतों में चल रहे विकास कार्य बाधित न हो इसके लिए ग्राम प्रधानों का कार्यकाल बढ़ाया जाना आवश्यक है।
ग्राम प्रधान किसी भी योजना और कार्यक्रम को जन सुविधाओं का ध्यान रखकर क्रियान्वयन कराते हैं। ग्राम सभा और क्षेत्र के विकास में ग्राम प्रधानों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है अपने अनुभव से बुनियादी सुविधाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करते हैं ग्राम पंचायतों में पड़े अधूरे कार्य पूरा करने में सक्षम हैं। अन्य लोगों के माध्यम से ग्राम स्तर का कार्य पूर्ण रूप से सुनिश्चित नहीं हो पाएगा, क्योंकि जिन लोगो को कार्यभार सौंपा जाएगा वे ग्राम पंचायत स्तर पर अनुभव से परे है इसलिए सरकार से मांग है कि ग्राम प्रधानों का कार्यकाल जनहित मे बढ़ाया जाए। 

(साभार - हीं)


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग