समाजवादी किसान घेरा : किसान की ज़मीन चंद उद्योगपतियों के हाथ देना चाहती है सरकार - धर्मेंद्र यादव

बदायूँ जनपद। समाजवादी पार्टी के प्रांतीय आह्वान पर "समाजवादी किसान घेरा" के अंतर्गत पार्टी के नेता पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव आज बिसौली विधानसभा के ग्राम सिसईया, बदायूँ विधानसभा के ग्राम सिलहरी, लाही फरीदपुर, रसूलपुर, सैमरमई में आयोजित कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए व चौपाल लगाकर ग्रामवासियों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना।
ग्राम सिसईया में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि आज पूरे देश व प्रदेश का किसान केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकारों से बुरी तरह से त्रस्त है। पिछले कई महीनों से दिल्ली की सीमा पर इस ठंडे मौसम में सड़कों पर किसान केंद्र सरकार के काले कानून के विरोध में धरना दे रहे हैं, परंतु इस गूंगी बहरी सरकार का दिल नहीं पसीजा है। देश के प्रधानमंत्री इन काले कानून के सहारे पूरे देश के किसानों की जमीन चंद उद्योगपतियों के हाथ में दे देना चाहते हैं। प्रदेश में जब जब समाजवादी पार्टी की सरकार रही किसानों के लिये बिजली, पानी को मुफ्त किया गया, खाद व यूरिया के लिये किसानों को लाठी नहीं खानी पड़ी, किसानों की लिये पेंशन का प्रावधान किया गया। आज इस जनविरोधी सरकार ने सारे फैसले देश व प्रदेश की आमजनता के विरोध में लेकर भाजपा के नेताओं ने भोली भाली जनता के विश्वासघात किया है। किसानों के लिये बिजली की कीमत दुगुनी से भी अधिक कर दी गयी हैं, खाद व यूरिया के लिये लाठी खानी पड़ रहीं हैं। गन्ने का करोड़ो रुपया अभी तक बकाया है। इस काले कानून के जरिये किसान की फसल की वाजिब कीमत नही देने का षड्यंत्र किया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि किसानों की इस लड़ाई में समाजवादी पार्टी पूरी तरह से किसानों के साथ है व उनके कंधे से कंधा मिलाकर सड़को पर संघर्ष कर रही है और तब तक करती रहेगी जब तक देश व प्रदेश किसानों की मांगें नही मानी जाती और इन काले कानून को वापस नहीं लिया जाता। 

इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह यादव, पूर्व विधायक आशुतोष मौर्य, वरिष्ठ सपा नेता फखरे अहमद शोबी, यासीन गद्दी, किशनपाल सिंह, गुड्डू गाज़ी, राकेश प्रजापति, मनोहर सिंह यादव, महेंद्र प्रताप, शाहनवाज़ ख़ाँ, रामवीर सिंह, स्वाले चौधरी, राजू यादव, वैभव उपद्धयाय, बलबीर सिंह, ओमवीर सिंह, राहुल पटेल, अतुल पटेल, मोहित पटेल, हारून खाँ, राहिल भाई, आमिर सुल्तानी, रंजीत यादव, दिगम्बर सिंह, निहाल मौर्ग, सोमेश प्रताप सिंह, अवधेश यादव, विपिन यादव, रहीस अहमद, शामे अली, रवेंद्र शाक्य, प्रभात अग्रवाल सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'