सीएम योगी से मिलने पहुंचे गोपाल गिरी महाराज को पुलिस ने धक्का देकर भगाया - जनमत एक्सप्रेस
बरेली जनमत। राधा कृष्ण मंदिर रजऊ से आए गोपाल गिरी महाराज भी योगी आदित्यनाथ से मिलने पहुंचे। जैसे ही रैली स्थल के मुख्य गेट पर आए वहां पुलिस ने बाबा को धक्के मार कर भगा दिया। कहा, यह गेट सिर्फ वीवीआईपी के लिए है। इसको लेकर मौजूद कार्यकर्ताओं ने हंगामा भी कर दिया। पुलिस ने समझाया। बाबा को अंदर नहीं जाने दिया गया। कहा, लखनऊ जाकर योगी से मिलना।
गोपाल गिरी महाराज का कहना है, वह एक फरियाद लेकर योगी से मिलने आए थे। सोचा योगी आदित्यनाथ भी साधु हैं, तो साधुओं की समस्याओं को गंभीरता से सुनेंगे। यहां तो कुछ सपा के वेश में मौजूद पुलिस के सिपाही अभद्रता पर ही उतारू हो गए। मेरे साथ धक्का-मुक्की की। अंदर नहीं जाने दिया। धक्के देकर गेट से भगा दिया। मैं चाहता हूं योगीराज में साधुओं का सम्मान हो। उनके साथ अन्याय न हो। मंदिरों पर आएदिन साधुओं के साथ मारपीट होती है। अभद्रता की जाती है। पुलिस सुनने को तैयार नहीं है। बड़ी उम्मीद से मैं आया था। योगी आदित्यनाथ से मिलूंगा। उनको बरेली की कानून व्यवस्था के बारे में बताऊंगा। लेकिन यहां तो सपा की भाषा बोलने वाले सिपाहियों ने मुझे अपमानित कर वापस कर दिया।
(साभार - हिंदुस्तान बरेली)
टिप्पणियाँ