किसान आंदोलन के समर्थन में सरकार का पुतला जलाने वाले सपा नेताओं पर मुकदमा दर्ज - Janmat Express

बदायूँ जनमत। कल 14 दिसंबर को सपा के राष्ट्रीय आह्वान पर सपा नेताओं द्वारा किसान आंदोलन का समर्थन किया गया। इसी दौरान शहर में कुछ नेताओं ने सरकार का पुतला दहन किया था। इसको लेकर आज थाना कोतवाली पर कई धाराओं में सपा नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार जब पुलिस मालवीय आवास से होते हुये सपा कार्यालय पर पहुची तो वहां पर चल रही मीटिंग समाप्त हो चुकी थी और कुछ लोग मेन रोड़ पर हाथ मे लाठी से कपडे लपेट कर बाहर सड़क पर आये। इनमें सपा नेता स्वाले चौधरी के हाथ में वह पुतलेनुमा कपडे़ में लिपटी लाठी थी तथा उनके साथ भानू यादव, फरहत सिद्दिकी, साजिद, जहांगीर खाँ व सदाकत भी थे। उनके साथ अन्य काफी लोग थे तभी स्वाले चौधरी के हाथ में पकडे़ पुतलेनुमा कपड़ो मे भानू यादव ने तेल डालकर माचिस की तिल्ली से आग लगा दी। तब पुलिस वालों ने इन्हें रोकने का प्रयास किया तो उपरोक्त सभी लोग पुलिस से धक्का –मुक्की करने लगे तथा कपड़ों में लगी आग से पुलिस वाले वामुश्किल बचे व रास्ते पर आने जाने वाले राहगीरो को भी परेशनी होने लगी और मार्ग अवरूध हो गया। इस दौरान अफरा –तफरी का माहोल हो गया व अतरिक्त पुलिस बल बुलाना पड़ा। उस समय 14.05 बजे थे। अतरिक्त पुलिस बल आने पर पुतला जलता हुआ छोड़कर उपरोक्त सभी लोग भीड़ का फायदा उठाते हुये भाग गये। उनका यह जुर्म सरकारी कार्य में बाधा डालने तथा मार्ग अवरूध करने व महामारी अधिनियम व कोविड -19 के उल्धन की धारा 147 / 269 / 270 / 285 / 353 / 3321PC व 7.C.LAct की स्वाले चौधरी पुत्र हुजूर खां निवासी चक्कर की सड़क व 2. भानू यादव पुत्र जवाहर सिंह 2 N.C.R.B (एन.सी.आर.बी) LI.F. – I (एकीकृत जाँच फार्म -1) निवासी सिविल लाइन 3. फरहत सिद्दीकी जुम्मी चौक मो सोथा 4. साजिद निवासी चौधरी सराय नई बस्ती 5. जहाँगीर खा निवासी कबूलपुरा 6. सदाकत कबूलपुरा के रहने वाले है उक्त सभी आरोपियों के आरोपो की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है।
फाइल फोटो - भाजपा सरकार का पुतला जलाते हुए सपा नेता : जनमत एक्सप्रेस। 9997667313



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'