बड़ा हादसा : कोहरे के चलते बस और गैस टैंकर में भिडंत आठ लोगों की मौत, कई घायल - Janmat Express

सम्‍भल जनमत। आगरा-मुरादाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए हादसे के बाद तेजी के साथ बचाव कार्य शुरू हुआ। अभी काफी शव फंसे हुए हैं। कैंटर को काटकर लाशों को न‍िकाला जा रहा है। पुलिस-प्रशासन को काफी मशक्‍कत करनी पड़ रही है, वहीं हादसे के बाद कई क‍िमी तक जाम लगा हुआ है।  दरअसल बुधवार की रात 10:15 बजे अलीगढ़ डिपो की सरकारी बस और गैस के टैंकर के बीच सम्भल में जोरदार टक्कर हो गई। इसमें कई लोगों की जान चली गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। घायलों का उपचार कराया जा रहा है। हादसे में कैंटर चालक की भी मौत हो गई है। उसका शव अभी निकाला नहीं जा सका है। कैंटर को काटकर शव निकालने की कोश‍िश हो रही है। इसके अलावा एक शव कैंटर के पहिए के नीचे भी फंसा है। यह तब तक नहीं न‍िकाला जा सकता जब तक कैंटर को उस जगह से दूसरी जगह उठाकर न ले जाया जाए।

मौके पर पहुंचे डीएम, एसडीएम और सीओ

हादसे के तत्काल बाद डीएम अविनाश कृष्ण सिंह भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने तत्काल ही एसडीएम चन्दौसी की डयूटी बहजोई के सीएचसी में लगा दी है जबकि एसडीएम गुन्नौर को मोर्चरी पर तैनात करते हुए पोस्टमार्टम हाउस की जिम्मेदारी दे दी है। एडीएम और एएसपी बहजोई में कैंप करते हुए इलाज की व्यवस्था को सुनिश्चित करेंगे जबकि डीएम स्वयं एसपी के साथ मौके पर बचाव कार्य में जुटे हैं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग