शासन के फरमान पर गरीब असहाय लोगों को तहसीलदार ने बांटे कंबल - Janmat Express

बदायूँ जनमत। शासन के फरमान एवं जिलाधिकारी कुमार प्रशांत के निर्देश पर गुरूवार की दोपहर दातागंज तहसीलदार धीरेन्द्र कुमार ने म्याऊं पुलिस चौकी पर बेसहारा गरीबों को कंबल वितरित किए। इस दौरान कंबल पाकर खुशी से चेहारा खुशी खिल उठा। तहसीलदार ने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप गरीबों को ठंड से बचाने के लिए जिले में कंबल वितरित कराया जा रहा है। कहा कि बढ़ते हुए ठंढ को देखते हुए स्वयंसेवी संगठनों को भी आगे आने की जरूरत है। बताया कि बढ़ते हुए ठंड को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में अलाव जलाने के लिए निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने सभी क्षेत्रीय लेखपालों को अपने-अपने क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाने का निर्देश दिया। इस मौके पर लेखपाल श्याम कुमार, प्रधानपति ओमेन्द्र प्रताप सिंह, बलिहसन रहे। कंबल पाकर असहाय लोगों का चेहरा खिल उठा। तहसीलदार ने कहा कि आज से कंबल वितरण का कार्य शुरू हुआ है, जल्द ही सभी गांव के जरूरतमंद लोगों में कंबल वितरण किया जाएगा।
गरीबों को कंबल बांटते हुए तहसीलदार : जनमत एक्सप्रेस। 9997667313


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'