शॉर्ट सर्किट से हार्डबेयर की दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर ख़ाक - Janmat Express
बदायूँ जनमत। ककराला के वार्ड संख्या 22 स्थित राशिद इज़हार पुत्र मरहूम नन्हे ख़ान की हार्डबेयर की दुकान में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई जिसने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया और दुकान में रखे पीवीसी प्लास्टिक और सेनेटरी जैसे उत्पादों को अपनी चपेट में लिया और थोड़ी ही देर में पाइपों और कांच के फटने की आवाजों से हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद दुकान मालिक और लोगों नें आग को बुझाने का प्रयास किया परन्तु सीमित संसाधन और बिजली चलें जानें से आग पर काबू नहीं पाया जा सका। मौके पर मौजूद लोगों ने फायर ब्रिगेड को फ़ोन भी कर दिया खबर लिखे जानें तक फायर बिर्गेड की गाड़ी मौके पर नहीं पहुँची सकी। हालांकि घटना होते ही थाना इंचार्ज ओपी गौतम एवं चौकी प्रभारी सुमित शर्मा तत्काल दल बल के साथ मौके पर पहुँच गये। आग नें वीभत्स रूप धारण कर पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया और बिल्डिंग में लगी ग्लेजिँग के शीशे धमाकों के साथ टूट गए। आग का रौद्र रूप देख मौके पर मौजूद सैकड़ों की भीड़ सहम गई और हड़कंप मच उठा। आग से क़रीब चालीस से पचास लाख की क्षति होने का अनुमान लगाया जा रहा है। करीबन एक घन्टे के बाद भी फायर ब्रिगेड न पहुंचने पर नगरवासी काफी नाखुश है।
दुकान से आग की लपटें उठती हुईं : जनमत एक्सप्रेस। 9997667313 |
टिप्पणियाँ