खेत को लेकर चचेरे तहरे भाइयों में हुआ झगड़ा एक की मौत, हड़़कंप - Janmat Express
बदायूँ जनमत। बिसौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिद्धपुर में खेत को लेकर चचेरे तहेरे भाइयों में जमकर झगड़ा हो गया। जिसमें एक की मौत हो गई है।
बता दें कि खेत को लेकर पिछले कुछ दिनों से चचेरे तहेरे भाइयों में आपसी विवाद चल रहा था। जिसमें खेत में पहुंचने पर ऋषिपाल पुत्र टीकाराम (50), धनवीर (40), धनपत (30) गिरीश पुत्र विद्याराम, मनोहर पुत्र सिद्धार्थ, रुपेश पुत्र विद्याराम यह सभी भाई आपस में लड़ गए। जिसमें ऋषिपाल पुत्र टीकाराम की मौत हो गई। सूचना पर बिसौली कोतवाली पुलिस पहुंच गई और कार्यवाही में जुटी हुई है।
टिप्पणियाँ