टैक्स चोरी की आशंका, हरसहायमल श्यामलाल के शोरूमों पर आयकार विभाग की छापामारी - janmat

बदायूँ जनमत। हरसहायमल श्यामलाल ज्वैलर्स के बदायूं, बरेली, मुरादाबाद और लखनऊ शोरूम पर आयकर विभाग की छापेमारी। बड़े टैक्स चोरी की चर्चा, आयकार छापामारी से बदायूं में सर्राफा बाजार बंद। सभी शोरूमों पर एक साथ सुबह 6 बजे के करीब शुरू हुई छापामारी, अभी तक जारी आयकर विभाग की टीमों ने सोमवार सुबह 5-6 बजे करीब हरसाहयमल श्यामलाल ज्वैलर्स के बदायूं, बरेली, मुरादाबाद और लखनऊ स्थित शोरूमों पर छापामार कर कार्रवाई शुरू की। दोपहर बाद तक आयकर विभाग की छापामार कार्रवाई ज्वेलर्स के सभी शोरूमों पर जारी थी। चर्चा है कि बड़े टैक्स चोरी की आशंका पर यह कार्रवाई की गई है। आयकर विभाग ने छापामार कार्रवाई की सूचना स्थानीय पुलिस को भी नहीं दी।
सूत्रों के अनुसार आयकर विभाग ने हरसहायमल श्यामलाल ज्वैलर्स के चारों शोरूमों के साथ ही बरेली के आंवला में भी छापामार कार्रवाई की है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग

अखिलेश को इलाहाबाद जाने से रोकने पर भड़के बदायूँ के सपाई, योगी का पुतला फूंका घंटों लगाया जाम