सौभाग्य योजना के ट्रांसफार्मर से अवैध रूप से चल रहा निजी नलकूप विभागीय कर्मचारियों ने पकड़ा - Janmat
बदायूँ जनमत। विद्युत उपकेंद्र आसफपुर क्षेत्र के गांव दबथरा में सौभाग्य योजना के ट्रांसफार्मर से निजी नलकूप को चेकिंग के दौरान विभागीय कर्मचारियों ने पकड़ लिया। उपखंड अधिकारी वीरेंद्र सिंह विद्युत वितरण उप खंड बिसौली के निर्देशानुसार गांव दबथरा में चेकिंग करने पहुंचे थे। कर्मचारियों ने बलबीर सिंह पुत्र हरदेव सिंह का सौभाग्य योजना के ट्रांसफार्मर से चोरी से चल रहे निजी नलकूप को पकड़ लिया। चेकिंग टीम के गांव में पहुंचते हैं विद्युत चोरी करने वाले लोगों में हड़कंप मच गया। निजी नलकूप को चलवाने में एक संविदा कर्मचारी उपकेंद्र परिचालक नंदलाल की संलिप्तता बताई जा रही है। क्योंकि लाइनमैन वीरेंद्र के मोबाइल से बनाई गई वीडियो क्लिप को संविदा कर्मचारी नंदलाल ने डिलीट कर दिया और कहा कि मैं चैलेंज करता हूं कि इनके खिलाफ कोई भी विभागीय कार्यवाही नहीं होने दूंगा। उसनेे कहा इनका ट्यूबेल मैं चलवा रहा हूं। विभागीय अधिकारियों ने उक्त लोगों के विरुद्ध किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की है। इस दौरान चेकिंग टीम में संविदा कर्मी सैलानी, वीरेंद्र सिंह, ऋषि पाल सिंह आदि कर्मचारी मौजूद रहे।
सौभाग्य योजना से खेत में नलकूप चलाता हुआ किसान : जनमत एक्सप्रेस। |
टिप्पणियाँ