बगरैन में मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलेे में स्पर्श कुष्ठ रोग के बारे में लोगों को जागरूक किया
बदायूँ जनमत। आज रविवार को नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बगरैन में मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलेे में गांघी जी की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य मे चलाये जा रहे स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान के तहत स्वास्थ्य मेला मे आये हुये लाभार्थियों को कुष्ठ रोग के बारे मे जानकारी दी गई। कुष्ठ रोग के प्रति सभी को जागरूक रहने का सन्देश दिया। कुष्ठ रोग का इलाज सभी सरकारी चिकित्साल्यों मे निःशुल्क उपलब्ध है। मेले मे आये हुये लोगों को सभी अन्य बीमारियों का निशुल्क निदान किया गया।
मेले मे डॉ अज़हर अंसारी, डॉ राजीव, पीएमडब्ल्यू नवाब मियां, एलटी दुर्वेश सिंह, ऑप्टिमेट्रीस्ट सृजन वाशिष्ट, स्टॉफ नर्स खुशनुमा, प्रेम वीर आदि उपस्थित रहे।
बगरैन में स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान के तहत जानकारी देते हुए : जनमत एक्सप्रेस। 9997667313 |
टिप्पणियाँ