पूर्व नगर अध्यक्ष मुख्तार बाबा के नेतृत्व में युवा सपा नेता अली अल्वी ने केक काटकर मनाया धर्मेंद्र का जन्मदिन

बदायूँ जनमत। समाजवादी पार्टी के पूर्व नगर अध्यक्ष मुख्तार अहमद बाबा के नेतृत्व में युवा सपा नेता अली अल्वी ने पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव का जन्म दिन बड़े ही धूमधाम से मनाया। इस शुभ अवसर पर समाजवादी सरकार मे कराए गए विकास कार्यों को जन जन तक पहुंचाने की बात भी कही गई।
बुधवार को निजी कार्यालय पर पूर्व नगर अध्यक्ष मुख्तार अहमद बाबा ने कहा सबसे अधिक विकास कार्य पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने ही कराए हैं। धर्मेंद्र यादव जनपद की शान हैं, सांसद धर्मेंद्र यादव द्वारा अपने कार्यकाल के दौरान लोकसभा में पिछड़े, वंचितों, छात्राओं के विषय को प्रमुखता से उठाया था। युवा सपा नेता अली अल्वी ने कहा धर्मेंद्र यादव हम युवाओं के लिए आदर्श हैं। पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव के अथक प्रयास द्वारा राजकीय मेडिकल कॉलेज, ओवरब्रिज, बाईपास, बरेली बदायूं से बरेली तक फोरलेन सड़क जनपद के अन्य मार्गों को राजमार्ग का दर्जा, कई डिग्री कॉलेज की स्थापना, दो नए विकास खंडों का सर्जन, राजकीय पॉलिटेक्निक में राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना का कार्य जनपद मे सम्भव हो पाया है। आज उनके जन्मदिन के अवसर पर हम सभी उनके दीर्घायु होने की कामना करते हैं।
इस अवसर पर साहिब बादशाह, जीशान फारूकी, सब्बू खान, कल्लू पीर जी, नदीम अंसारी, मुशाहिद फारुकी, फैसल सैफी, राममूर्ति लाल सागर, लालू अंसारी, मेहंदी हसन अल्वी, गुड्डू सब्बू, मनोज कुमार, यूनुस अल्वी, राजा, साधु सिंह, बबलू मौर्य, दिनेश मौर्य, दीपक मौर्य, सालिम, एहसानअल्वी, रेहान अंसारी, अयान अल्वी, मोहसिन खान, विनोद कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।
निजी कार्यालय पर केक काटकर पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव का जन्मदिन मनाते हुए युवा नेता अली अल्वी व अन्य : जनमत एक्सप्रेस। 9997667313


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग