पत्रकारों की बैठक में सदस्यता अभियान की समीक्षा, पत्रकार सम्मेलन पर विचार : परविन्दर

बदायूँ जनमत। उत्तर प्रदेश जर्निलस्ट्स एशोसिएशन (उपजा) की मासिक बैठक शक्ति टेन्ट हाऊस पर बैठक आयोजित की गई। जिसमें उपजा परिवार से जुड़े पत्रकारों ने भाग लिया।बैठक में सर्व प्रथम उपजा के प्रदेश उपाध्यक्ष सचिन भारद्वाज की दादी के निधन पर शोक प्रकट करते हुये दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धाजंलि दी गई। बैठक में पत्रकारों के हित एवं उनकी सुरक्षा के सम्बंध में कई महत्वपूर्ण बातें रखी गई और सदस्यता अभियान की समीक्षा की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुये जिलाध्यक्ष परविन्दर प्रताप सिंह ने कहा कि संगठन को मजबूत करना उनकी पहली प्राथमिकता है। हर पत्रकार साथी के सुखदुख में संघठन हमेशा तैयार रहता है। उन्होंने पत्रकारो से अधिक से अधिक उपजा से जुड़ने का आह्वान किया और पत्रकार सम्मेलन को भव्य बनाने के लिये संघठन के पदाधिकारियों व कार्यकारणी के सदस्यों से विचार विमर्श कर आगामी रूपरेखा तैयार की गई। उपजा के कोषाध्यक्ष सजंय सिंह गौर ने कहा कि उपजा संगठन ही पत्रकारों के हित की बात करता है। पत्रकारों में मतभेद हो सकते है लेकिन मनभेद नहीं पत्रकारों की एकता सर्वोपरि है। बैठक का संचालन जिला उपाध्यक्ष राशिद अली खां ने किया।
बैठक में अशोक खुराना, जिला उपाध्यक्ष सौरभ शंखधार, गोविंद राणा, प्रदीप पांडेय, शैलेन्द्र कुमार सिंह, विवेक खुराना,लालाराम रस्तोगी, भगवान दास,आतिफ निसार, पुनीत कुमार, कृष्ण गौरव गुप्ता, रिंकू भारद्वाज, नितिन उपाध्याय, अवि शर्मा,पुष्पेन्द्र कुमार मिश्रा, राजीव सक्सेना, सुनील कुमार विकास कश्यप, सोवित कुमार तोमर रजनीश कुमार ,कुँवरपाल कश्यप, सुशील कुमार आदि लोग मैजूद रहे।
बैठक में विचार विमर्श करते हुए पत्रकार : जनमत एक्सप्रेस। 9997667313


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'