ई टिकटिंग का गोरखधंधा करने वाले जनसेवा केंद्र संचालक को उठा ले गई रेलवे पुलिस - Janmat Express

बदायूँ जनमत। ककराला नगर में आज बदायूं रेलवे पुलिस और स्थानीय चौकी पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से छापा मारकर एक जनसेवा केंद्र संचालक को गिरफ्तार कर लिया। उसे पूंछताँछ करने को बदायूं ले गए हैैं। सूत्रों के मुताबिक़ मामला व्यक्तिगत आईडी से आवश्यकता से अधिक अवैध रेलवेे टिकिट बुकिंग का है। मामले को लेकर पुलिस ने वार्ड नंबर एक निवासी जनसेवा केंद्र संचालक उस्मान पुत्र किश्वर को गिरफ्तार किया है। वहीं आरोपी के परिवार वाले आईडी हैक होने की बात कह रहें हैं।
पुलिस को शक है कि गिरफ्तार युवक अवैध ई टिकटिंग बुकिंग का गोरखधंधा चलाकर साइबर क्राइम कर रहा है। रेलवे ने पर्सनल आईडी से ज्यादा टिकिट बुकिंग को साइबर अपराध मानते हुए छापेमारी कर युवक को गिरफ्तार कर लिया है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'