बदायूं : सील पड़े आयशा नर्सिंग होम में चोरी की आशंका, एमडी ने दी तहरीर - Janmat Express

बदायूँ जनमत। विगत 27 दिसंबर को प्रशासन द्वारा मुरादाबाद रोड स्थित आयशा नर्सिंग होम को सील किया गया था। जिसमें बीती रात चोरी होने की आशंका जताई गई है। 
बीती रात करीब 12 पड़ोस के कुछ लोगों ने चोर को पकड़ लिया था। साथ ही 112 पर फोन कर चोर को पीआरबी पुलिस के हवाले किया है। नर्सिंग होम के मैनेजिंग डायरेक्टर मोहम्मद सोहेल पुत्र हुज़ूर अहमद ने थाना सिविल लाइन पुलिस को एक तहरीर दी है। उन्होंने तहरीर में कहा है कि वह सुबह टहल कर वापस लौट रहे थे कि उन्होंने देखा नर्सिंग होम की जाली व पेनल टूटा पड़ा है। प्रशासन द्वारा नर्सिंग होम को सील किये जाने पर पीड़ित नर्सिंग होम के अंदर नहीं गया। नर्सिंग होम के अंदर मंहगे उपकरण, फर्नीचर, एलईडी, इंवर्टर बैटरी, एसी व अन्य जरूरी सामान व अभिलेख मौजूद है। 
संभवता जिसको चुराने के उद्देश्य से ही जाली काटी गई है। नर्सिंग होम सील होने के कारण जिसका सटीक विवरण नहीं दे पा रहा है। लोगों ने बताया कि बीती रात 12 बजे एक चोर को पकड़ कर 112 पुलिस को सौंपा गया है। पीड़ित ने थानाध्यक्ष से रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग