उसहैत गौशाला में तड़प तड़प कर मरी गई दो गाय, पंचायत प्रशासन का गऊ प्रेम निकला खोखला - Janmat

बदायूँ जनमत। नगर पंचायत उसहैत में स्थापित अस्थायी गौशाला की हालत बद से बदतर होते जा रहे है। यहां प्रशासन और चेयरमैन का गऊ प्रेम केवल सोशल मीडिया तक ही सीमित नज़र आ रहा है। आज भाजपा कार्यकर्ताओं ने गौशाला की स्थिति का जायजा लिया जिसमें एक गाय मरी हालत में मिली वहीं दूसरी गाय अंतिम सांसे गिन रही थी। उसे कौए आदि जानवरी नोच नोचकर खा रहे थे। उसकी एक आंख बुरी तरह कौओ नोचकर खा चुके थे। 
जब भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस सारे माजरे को देखा तो उनके होश उड़ गये। उन्होंने वीडियो बनाना शुरू कर दिया जिसमें गायों को नोचकर कौए खा रहे थे। वहीं दूसरी ओर कुछ गाय कमजोरी की हालत में कांप रहीं थीं। 
उधर गायों को खाने के लिए सूखा भूसा दिया जा रहा था। भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि योगी सरकार गायों को खिलाने के लिए पोषाहार और हरे चारे का खर्चा दे रही है। लेकिन उसहैत में सब कुछ उल्टा देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि अगर नगर पंचायत प्रशासन गायों को खिलाने और इनकी देखभाल करने में असमर्थ है तो उन्हें छोड़ दे। पहले की तरह सभी गाये कटरी के जंगल में रहकर अपना पेट स्वयं भर लेंगी। उन्होंने कहा कि गायों के साथ फोटो लेकर सोशल मीडिया पर वायरल करने से कोई गौ प्रेमी नहीं बन जाता। 
इस संबंध में जनमत एक्सप्रेस ने जब अधिशासी अधिकारी विनय शंकर अवस्थी से बात की तो उन्होंने कहा कि मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। मैं अभी गौशाला जाकर मामले को देखता हूँ। लेकिन, अफ़सोस की बात रही कि अधिशासी अधिकारी गौशाला नहीं पहुंचे। 
बदायूं - उसहैत की अस्थायी गौशाला में मृत अवस्था में पड़ी हुई गाय : जनमत एक्सप्रेस। 9997667313


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग