ककराला में मास्टर प्लान की दस्तक से हड़कंप, पुलिस बल की मौजूदगी में अतिक्रमण हुआ चिन्हित - Janmat

बदायूँ जनमत। कस्बा ककराला में आज तहसीलदार सदर राम नयन राजस्व निरीक्षक पुलिस बल के साथ ककराला पहुँचे। जहाँ उन्होनें पालिका कर्मचारियों द्वारा मैैैन रोड पर मौजूद अवैध अतिक्रमण पर पैमाइश करा चिंहांकन कराया। टीम ने ककराला स्थित पश्चिम पुल से पैमाइश शुरू की जिसके बाद रोड के बीच में लाल निशान लगा कर दाएं बाएं तीस तीस फ़ीट की दूरी पर अवैध कब्जे को चिन्हित कर निशान लगाए। 
अतिक्रमण का चिंहांकन रोड पर कौतूहल का विषय बना रहा, टीम के पीछे पीछे लोगों का हुजूम लगा रहा और लोगों में मास्टर प्लान के आदेश की व्यापक चर्चा रही। मौके पर इकट्ठा लोगों को व्यवस्थित करने में स्थानीय पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए हालांकि चिंहांकन का काम शांति पूर्वक तरीके से हुआ ।
शासन द्वारा मेन रोड पर अवैध अतिक्रमण को हटाकर रोड के चौड़ीकरण का आदेश कई महीनों से धूल फांक रहा था, जिसको अब अमल में लाया गया है। ईओ पालिका से अतिक्रमण के संदर्भ में रिपोर्ट भी मांगी गई थी, हालांकि आज ईओ रामसिंह किसी शासकीय कार्य से इलाहाबाद गए हुए थे। उनकी गैरमौजूदगी में तहसीलदार सदर ने खुद मोर्चा संभालते हुए रोड के चौड़ीकरण और चिन्हिकरण का मार्ग प्रशस्त किया।
मौके पर उपस्थित तहसीलदार सदर राम नयन से मौखिक जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि मानक के अनुसार रोड की चौड़ाई साठ फ़ीट की जाएगी सभी अवैध अतिक्रमणकारियों को सात दिनी नोटिस दिए जाएंगे कि वह अपना अतिक्रमण स्वयं हटा लें अन्यथा आठवें दिन जिला प्रशासन अवैध अतिक्रमण ढहा देगा। जिसके एवज में संभावित जुर्माना भी वसूला जाएगा।
वहीं पूर्व विधायक हाजी मुस्लिम ख़ां ने नाप को लेकर आपत्ति की और कहा कि बस्ती के अंदर 40 की बजाए साठ फ़ीट निशान लगाना अनुचित है। इससे दुकानदारों व्यापारियों को बहुत नुकसान होगा।
इस मौके पर राजस्व निरीक्षक नीरज चौहान, चौकी इंचार्ज सुमित कुमार दल बल के साथ और पालिका कर्मचारी सफ़ाई नायक रवि और जमादार हरिपाल मौजूद रहे।
कस्बा ककराला में रोड़ पर निशान लगाती हुई राजस्व विभाग की टीम : जनमत एक्सप्रेस। 9997667313


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग