ककराला पालिका के सभासदों ने किया बैठक का बहिष्कार, ईओ पर आरोप लगाते हुए डीएम को सौंपा ज्ञापन - Janmat

बदायूँ जनमत। नगर पालिका परिषद ककराला में आज होने वाली बोर्ड की बैठक का कुुुसभासदों द्वारा बहिष्कार किया गया। साथ ही अधिशासी अधिकारी पर आरोप लगाते हुए डीएम को ज्ञापन भी दिया है। जिसमें कहा गया है कि सभासदों को जो एजेंडा डाक द्वारा भेजा गया है उसमें प्रस्ताव संख्या एक मूल आए बजट 2021- 22 के संबंध में विचार-विमर्श के लिए रखा गया है। नगर पालिका में पहले से ही जो बजट आया था उसके धन का लगातार पालिका प्रशासन द्वारा दुरुपयोग किया जा रहा है। इसलिए बैठक का बहिष्कार जनहित में है। प्रस्ताव संख्या 2 डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के संबंध में विधियां बनाने के संबंध में विचार-विमर्श के लिए रखा गया है जो कि नगर ककराला में पहले ही कूड़ेदान में पालिका के अधिकारी द्वारा करोड़ों रुपए का घोटाला किया जा चुका है। प्रस्ताव संख्या तीन शासन की नीति अनुसार पॉलिथीन को प्रतिबंधित करने के संबंध में विचार-विमर्श के लिए रखा गया है जो पहले भी पॉलिथीन का प्रतिबंधित करके रखा गया है। लेकिन, अधिशासी अधिकारी द्वारा कोई निष्पक्ष जांच पार्टी के संबंध में नहीं होती है। जो भी दुकानदार पालिका अध्यक्ष के समर्थक हैं उन्हें अधिशासी अधिकारी नहीं पकड़ते हैं और जो पालिका अध्यक्ष के विरोधी हैं उनकी पॉलिथीन को पकड़कर प्रतिबंधित करते हैं। इसलिए इस प्रस्ताव में सभासद यह मांग करते हैं कि पॉलिथीन के संबंध में निष्पक्ष जांच होना चाहिए। इसलिए हम इस प्रस्ताव का भी बहिष्कार करते हैं, अगर निष्पक्ष जांच होगी तो हमें प्रतिबंध पर कोई एतराज नहीं है। एजेंडे में भवन निर्माण स्वीकृति हेतु प्रस्ताव पर सभासद का कोई एतराज नहीं है। पालिका नियम अनुसार जो भी बिंदुवार स्वीकृति करती है उस पर सभासदों का ऐतराज नहीं है। नगर में वर्तमान में सबसे बड़ी चर्चा बदायूं रोड पर ककराला में चौड़ीकरण के संबंध में चल रही है। जो कि इस प्रस्ताव को नहीं रखा गया है। क्योंकि नगर में बहुमत सभासदगण यह चाहते हैं कि मैंन रोड पर कोई भी संवैधानिक घर या मकान नहीं टूटना चाहिए। इसलिए हम सब सभासद बैठक का बहिष्कार करते हैं।
इसीलिए आज 27 फरवरी 2021 को होने वाली बैठक को स्थगित कराने का आदेश करने की कृपा करें। इस मौके पर सभासद सोनी, सुगरा बेगम, रुखसाना बेगम, सुनीता देवी, रहीला बानो, निगर, फीरोज, नूरे, अरशद, अकबर डम्पी सकलैनी, महनूर, गुलाशान जहाँ, फैज आलम, गुलरोज बेगम, शाहनवाज, आकाश मिश्र, राजपाल ब्लामिकी, आशेक गुप्ता आदि मौजूद रहे। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग