उसहैत में लगे दिल्ली पुलिस मुर्दाबाद के नारे, पत्रकारों ने मंदीप और सिद्दीकी की रिहाई को लेकर PM को भेजा ज्ञापन

बदायूँ जनमत। पुलिस प्रशासन द्वारा आए दिन पत्रकारों की कलम पर अंकुश लगाने से आहत होकर उसहैत पत्रकार संघ ने उसहैत थानाध्यक्ष के माध्यम से प्रधानमंत्री को एक ज्ञापन भेजा है। 
ज्ञापन में संगठन के अध्यक्ष एस शाहिद अली द्वारा कहा गया कि वर्तमान समय में पत्रकारों पर फर्जी मुकदमे दर्ज होना चिंता का विषय है। सरकार इस पर कड़ा रुख अपनाये वरना प्रशासनिक लापरवाही सरकार के दामन पर धब्बा लगाने का काम करेगी। उन्होंने दिल्ली किसान आंदोलन के दौरान दिल्ली पुलिस द्वारा स्वतंत्र पत्रकार मंदीप पुनिया को गिरफ्तार किये जाने पर रोष व्यक्त किया। इसके अलावा यूपी के हाथरस कांड के समय केरल से हाथरस कवरेज करने आ रहे पत्रकार सिद्दीक कप्पन को गिरफ्तार करने और उसके खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किये जाने पर भी नाराज़गी दिखाई। उन्होंने कहा कि हम पत्रकारों को हमारे ही देश में सच लिखने और सच दिखाने पर सताया और डराया जा रहा है। अगर पत्रकारों से उनकी आज़ादी ही छीन ली जायेगी तो याद रखना देश में कुछ भी सुरक्षित नहीं रहेगा। सच्चे पत्रकारों पर अगर इसी तरह मुकदमे पंजीकृत होते रहे तो देशवासियों का मीडिया से विश्वास ही उठ जायेगा। श्री अली ने कहा कि मंदीप पुनिया और सिद्दीकी कप्पन के खिलाफ अगर पत्रकारों को सड़क पर उतरना पडेगा तो भी पीछे नहीं हटेंगे। 
कुलदीप सिंह ने कहा कि बेहद अफसोस है कि लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को गिराने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस प्रशासन हमारी खमोशी को हमारी कमजोरी न समझे। रोहित मिश्रा ने कहा कि आज उसहैत की सरजमी से पीड़ित पत्रकारों के समर्थन में आवाज़ उठाई जा रही है, यह बेहद खुशी की बात है। 

रिंकू शर्मा, असद अहमद, जीशान अंसारी ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस ने पत्रकार मंदीप के साथ बेहद अभद्रता करने उसे गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस जल्द से जल्द मंदीप पुनिया को रिहा करे और उसके खिलाफ दर्ज एफआईआर वापस ले।
इसके बाद कस्बा इंचार्ज एसआई संजीव कुमार ने नगर पंचायत प्रांगण में चल रहे धरना स्थल पर आकर ज्ञापन लिया। जहां पत्रकारों ने दिल्ली पुलिस हाय हाय के नारे भी लगाये। 
इस दौरान अजय गुप्ता, नंदकिशोर पाठक, रीतेश चौहान, मोनू शर्मा, शिवम भारद्वाज, अरविंद शर्मा, विनोद कुमार आदि पत्रकार मौजूद रहे।
उसहैत पत्रकार संघ द्वारा प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसओ
को सौंपते हुए : जनमत एक्सप्रेस। 9997667313

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग