चूल्हे से उठी चिंगारी 38 झोपड़ीनुमा मकान जलकर खाक, मासूम बच्ची जिंदा जली - Janmat Express

बदायूँ जनमत। खाना बनाते समय चिंगारी उठने से एक झोपड़ीनुमा मकान में आग लग गई। देखते ही देखते पूरा गांव आग की चपेट में आ गया। वहीं थानाध्यक्ष को इसकी सूचना दी गई तो वह तत्काल मौके पर पहुंचे। आग की चपेट में आकर घर में सो रही एक चार वर्षीय बच्ची जिंदा जल गई। जिस कारण उसकी मौत हो गई। एसडीएम, सीओ आदि मौके पर पहुंचे। बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। 
थाना उसहैत क्षेत्र के गंगा पार स्थित सिठौली खाम के मजरा गांव रैपुरा में थानदार कश्यप के चूल्हे पर दोपहर का खाना बन रहा था। चूल्हे से चिंगारी उठी और देखते ही देखते पूरा घर आग की चपेट में आ गया। वहीं चारपाई पर सो रही उसकी चार वर्षीय पुत्री दंशिका की आग में जिंदा जलकर मौत हो गई। दंशिका अपने चार बड़े भाईयों की इकलौती बहन थी। हादसे के बाद दंशिका की मां ममता और पिता थानदार कश्यप का रो रो कर बुरा हाल है। हवा चलने के कारण आग तेजी से गांव में फैल गई और 38 झोपड़ीनुमा मकानों को अपनी चपेट में ले लिया। जिसमें सिपट्टर, संजीव, महेश, दफेदार, धर्मेन्द्र, सुरजीत, कालीचरण, राजकुमार, पप्पू, नन्हें समेत करीब 42 लोग आग से प्रभावित हुए हैं। वहीं दलवीर पुत्र रामप्रसाद की मोटरसाइकिल भी आग में स्वाह हो गई। 
आग की चपेट में आकर मृत अवस्था में पड़ी दंशिका : जनमत

उधर आग की सूचना पाते ही उसहैत थानाध्यक्ष चेतराम वर्मा आनन फानन में घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने पटियाली से फायर ब्रिगेड की गाड़ी को तत्काल गांव में पहुंचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तलक ग्रामीणों ने इंजन चलाकर आग पर काबू पा लिया। वहीं सूचना पर नवागत एसडीएम दातागंज पारसनाथ मौर्य और सीओ उझानी संजय कुमार रेड्डी भी घटना स्थल पर पहुंचे। एसडीएम ने तत्काल खाना बनाकर पीड़ितों को बांटवाने का आदेश दिया, उन्होंने बताया कि गांव में काफी नुकसान हुआ है सभी को राशन और सहायता राशि दिलाने का प्रयास किया जायेगा। थानाध्यक्ष ने शव का पंचनामा भरकर पीएम को भेज दिया। 
बोरिंग के पानी से आग पर काबू करते हुए ग्रामीण : जनमत एक्सप्रेस। 9997667313


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग