कुरान प्रकरण : लानती वसीम रिजवी के खिलाफ कोर्ट जायेगा उलेमा मशाइख बोर्ड - सैय्यद मोहम्मद अशरफ
लखनऊ जनमत। यूपी की योगी सरकार में शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन रहे वसीम रिजवी के खिलाफ देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में विरोध खड़ा हो चुका है। मुस्लिम संगठन वसीम को लानती और यजीद की औलाद बता रहे हैं। जब से यूपी में भाजपा सरकार आई है तब से अपने बयानों को लेकर वसीम रिजवी अक्सर विवादों में रहे हैं। मगर सच तो यह है कि अपने आकाओं को खुश करने के लिए इस बार जो गुस्ताख़ी वसीम ने की है वो कतई बर्दाश्त के क़ाबिल नहीं है।
बता दें शिया मसलक से ताल्लुक़ रखने वाले वसीम रिजवी ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की है। जिसमें उसने कहा है कि मुस्लिम समुदाय की पाक किताब कुरान में से 26 आयतों को हटाया जाये। यह आयतें आतंकवाद को बढ़ावा देती हैं। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने अभी तक इस याचिका पर कोई संज्ञान नहीं लिया है। लेकिन वसीम की इस नापाक हरकत के खिलाफ देश भर में आंदोलन शुरू हो गये हैं।
जनमत एक्सप्रेस द्वारा अॉल इंडिया उलेमा मशाइख बोर्ड और वर्ड सूफी फोरम के चेयरमैन हज़रत सैय्यद मोहम्मद अशरफ अशरफ़ी मियाँ से बात की गई। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को गंभीरता से लिया जा रहा है और उलेमा मशाइख बोर्ड भी सुप्रीम कोर्ट जायेगा। श्री मोहम्मद अशरफ मियां ने कहा कि वसीम रिजवी नालती है। उसने इस तरह की हरकत आरएसएस के इशारे पर अपने दुनियावी फायदे के लिए की है। उन्होंने कहा कि कुरान और अहले बैत की शान में गुस्ताख़ी करने वाले गुस्ताख़ को कतई मांफ नहीं किया जायेगा। उन्होंने यह भी कहा कि वसीम रिजवी की इस हरकत के खिलाफ सभी फिरका और मसलक के लोग व उलेमा एकजुट हैं। कानून के हथियार से वसीम रिजवी को मुंह तोड़ जवाब दिया जायेगा।
साथ ही उन्होंने देश भर के मुसलमानों से शांति बनाये रखने की भी अपील की है। उन्होंने कहा कि जोश में आकर मुसलमान ऐसा कोई कदम न उठाए जिससे कौम व मिल्लत को परेशानी का सामना करना पड़े।
फाइल फोटो : अॉल इंडिया उलेमा व मशायख बोर्ड व वर्ड सूफी फोरम के चेयरमैन हज़रत सैय्यद मोहम्मद अशरफ अशरफ़ी मियाँ किछौछवी : जनमत एक्सप्रेस। 9997667313 |
टिप्पणियाँ