बदायूं : तीन दिन बाद पुलिस ने पकड़े अवनेश के दो हत्यारे, मुख्य आरोपी फरार - Janmat Express

बदायूँ जनमत। विगत 26 फरवरी को फसल की रखवाली करने वाले एक युवक की गोली मारकर हत्या की गई थी। जिसके चलते मृतक अवनेश यादव की पत्नी संतोषा की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात में हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। आज सोमवार को उसहैत पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। वहीं घटना का मुख्य आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। 
उसहैत थाना प्रभारी इंस्पेक्टर चेतराम वर्मा ने बताया कि जांच में गांव बेहटी की मढैया निवासी मुनेन्द्र व धर्मेंद्र पुत्र सन्तवीर और अवधेश पुत्र नेत्रपाल निवासी गांव रावतपुर थाना उसावां का नाम प्रकाश में आया। मुखबिर की सूचना पर आज बलवीर के खेत की मढैया से अवधेश और धर्मेंद्र यादव को मय आला कत्ल तमंचा नाजायज नाल में फंसा हुआ खोखा कारतूस व 7 अदद जिंदा कारतूस व एक अन्य नाजायज़ तमंचा 315 के गिरफ्तार किया गया है। वहीं मुख्य आरोपी मुनेन्द्र खेत में खड़ी पतेलों का सहारा लेकर मौके से फरार हो गया। इंस्पेक्टर चेतराम वर्मा के नेतृत्व में कांस्टेबल अवनीश कुमार, प्रतीक्ष कुमार, रविन्द्र कुमार, प्रवीण कुमार, सुशील कुमार समेत 6 सदस्यसीय टीम ने घटना का सफल अनावरण किया है। 
उसहैत थाना पुलिस की गिरफ्त में हत्यारोपी : जनमत एक्सप्रेस। 9997667313


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग