'परिवार के अधिकार' संगठित होकर समाज से दहेज प्रथा को दूर करें : हाफिज इरफान - Janmat Express

बदायूँ जनमत। सहसवान के मोहल्ला पट्टी यकीन मोहम्मद स्थित राईन मस्जिद में राईन कमेटी की जानिब से एक कार्यक्रम "परिवार के अधिकार" का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी व सदस्य जिला पंचायत हाफिज इरफान ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षित परिवार ही अच्छे समाज का निर्माण कर सकता है। उन्होंने कुरान का हवाला देते हुए कहा कि कुरान शरीफ में माता-पिता, रिश्तेदार, अज़ीज़ो अकारीब, यतीम मिस्कीनो के साथ अच्छा बर्ताव हुस्ने सुलूक करने का हुक्म दिया गया है। हम लोगों को चाहिए की अपने वालदैन की फरमाबरदारी, उनकी सेवा व उनका कहना माने, रिश्तेदारों पड़ोसियों चाहे वह किसी भी धर्म जाति के हों उनके सुख दुख में साथ खड़े होना चाहिए। श्री इरफान ने  आगे कहा कि आज के इस आधुनिक दौर में माता-पिता को चाहिए कि अपने बच्चों को उच्चतम शिक्षा दिलाते हुए इस युग की खराबियों और बुराइयों से बचा कर भारतीय संस्कृति के अच्छे संस्कार दें। उन्होंने दहेज प्रथा की कुरूतियों के खिलाफ संगठित होकर समाज से दहेज प्रथा को दूर करने का आग्रह किया। इस मौके पर मौलाना अबरार मौलाना मुजीब नईमी ने भी अपनी अपनी तकरीर से माता-पिता व उस्ताद के दर्जे को बयान करते हुए कुरानो हदीस पर अमल करने की ताकीद की।
मौके पर हाफिज नफीस राईन, हाफिज शारिक, उस्मान राईन, इशरत राईन, बब्लू राईन, निज़ाम राईन, इस्तिगार राईन, क़ारी राशिद, अजमल हुसैन आदि लोग मौजूद रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'