उर्स ए तहसीनी : जमात रज़ा-ए-मुस्तफ़ा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की तरफ से पेश की गई चादर - Janmat Express

बरेली जनमत। उर्स-ए-तहसीनी के मौके पर नबीरे आला हजरत उस्तादे जमन हुजूर सदरूल उलमा अल्लामा मौलाना अश्शाह मोहम्मद तहसीन रज़ा खाँ के 14वाँ उर्स-ए-मुबारक  पर दरगाह आला हजरत के संगठन जमात रज़ा-ए-मुस्तफ़ा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान मिया की तरफ से चादर पेश की गई। उर्स के मौके पर हर साल की तरह इस वर्ष भी जमात रज़ा-ए-मुस्तफ़ा की तरफ़ से दरगाह तहसीन-ए-मिल्लत पर जमात के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान मिया की ओर से मौलाना अज़ीमुद्दीन अज़हरी के नेतृत्व में जमात के प्रतिनिधि मंडल में समरान खान, अब्दुल्लाह रज़ा खाँ, मोईन खान, मौलाना शम्स रज़ा, मोईन अख्तर, सैय्यद कैफी अली आदि ने दरगाह तहसीन-ए-मिल्लत पर चादरपोशी व गुलपोशी की। सैय्यद कैफी अली ने हुजूर ताजुश्शरिया का लिखा हुआ कलाम पेश किया। वही मौलाना अज़ीमुद्दीन अज़हरी ने बरेली साहित मुल्क भर की खुशहाली के लिए खुसूसी दुआ की। जहां तहसीन-ए-मिल्लत के शहज़ादे सुहैब रज़ा खाँ ने जमात के प्रतिनिधि मण्डल का इस्तकबाल करते हुए दरगाह पर चादरपोशी व गुलपोशी कराई। वहीं जमात के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान मियां ने दरगाह तहसीन-ए-मिल्लत के साहिब सज्जादा मौलाना हस्सान रज़ा खां नूरी और सूफी रिजवान रज़ा खां को 14वां उर्स-ए-तहसीनी की दिली मुबारकबाद दी।
उर्स के मौके पर चादर पोशी और गुलपोशी करते हुए जमात रज़ा ए मुस्तफा के उपाध्यक्ष : जनमत एक्सप्रेस। 9997667313


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'