डग्गामारी की मार : अनियंत्रित पिकअप खंभे से टकराई, मासूम की मौत - Janmat Express

बदायूँ जनमत। उसहैत से कादरचौक डग्गामारी करने वाले वाहन में सवार एक महिला अपने बच्चों के साथ मायके से अपनी ससुराल जा रही थी। इसी बीच मोड़ पर तेज रफ्तार पिकअप का ड्राइवर अपना संतुलन खो बैठा और पिकअप सड़क किनारे लगे खंभे से जा टकराई। जिससे एक मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अन्य घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 
जानकारी के अनुसार पिंकी पत्नी ओमेंद्र अपनी चार वर्षीय पुत्री नैना व एक वर्षीय पुत्र पुरुषोत्तम के साथ पिकअप में आगे बैठकर उसहैत के गांव नौगवां नसीर नगर मायके से अपनी ससुराल कादरचौक जा रही थी। मोड़ पर असन्तुलित होकर पिकअप खम्भे से टकरा कर खाई में जा गिरी। हादसे में मासूम पुरुषोत्तम की मौके पर मौत हो गई। 
वहीं नौली चौकी इंचार्ज अजीत सिंह मय फोर्स के घटनास्थल पर पहुंच गये और पुलिस व ग्रामीणों की मदद से पिँकी व उसकी चार वर्षीय घायल नैना को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग