उसहैत थाने पर पीस कमेटी की बैठक का आयोजन, थानाध्यक्ष ने कहा आपसी सौहार्द से मनाएं त्यौहार - Janmat
बदायूँ जनमत। थाना उसहैत कार्यालय पर थानाध्यक्ष चेतराम वर्मा के नेतृत्व में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें आगामी पंचायत चुनावों व शिवरात्रि, होली और शब ए बारात आदि त्यौहारों को लेकर चर्चा की गई। मौजूद सभी संभ्रान्त लोगों से पुलिस ने सहयोग मांगा। इंस्पेक्टर चेतराम वर्मा ने कहा कि सभी लोग आपसी सौहार्द व भाईचारे के साथ त्यौहार मनाएं। साथ ही उन्होंने कहा कि पंचायत चुनावों में किसी भी खुराफाती को बख्शा नहीं जायेगा। हर गांव पर प्रत्येक संदिग्ध व्यक्ति पर पुलिस की पहनी नज़र रहेगी।
टिप्पणियाँ