पुलिस का गुडवर्क : अपने चाचा का भी हत्यारा निकला हत्या का मुख्य आरोपी मुनेन्द्र यादव, गिरफ्तार - Janmat

बदायूँ जनमत। विगत 26 फरवरी को थाना उसहैत क्षेत्र के गांव बेहटी की मढैया में अवनेश यादव की खेत पर हत्या की गई थी। जिसकी पत्नी संतोषा की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। जांच में हत्या का मुख्य आरोपी गांव का मुनेन्द्र निकला, लेकिन अभी तक मुनेन्द्र पुलिस की पकड़ से दूर था। 
उसने खुदको बचाने के लिए एक और हत्या का जाल बुना और गंगा पार फसल की रखवाली कर रहे अपने चाचा महावीर यादव (60) का भी 10 मार्च को कत्ल कर दिया। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि दोनों हत्याओं का आरोपी मुनेन्द्र ही है। 
आज शनिवार को मुखबिर की सूचना पर उसहैत थानाध्यक्ष चेतराम वर्मा के नेतृत्व में हे. कांस्टेबल अवनीश कुमार, प्रतीक्ष प्रताप, नवनीत कुमार, प्रवीण कुमार, शिव कुमार ने दबिश दी। जिसके चलते गंगा पार खेत की एक मढैया से मुनेन्द्र पुत्र संतवीर को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से एक डबल बैरल तमंचा 315 बोर नाजायज़ मय एक पेटी में 10 जिंदा कारतूस व एक टकोला आला कत्ल को बरामद कर अभियुक्त को जेल भेजा गया। 
उसहैत पुलिस की गिरफ्त में डबल मर्डर का हत्यारा मुनेन्द्र यादव व बरामद आला कत्ल : जनमत एक्सप्रेस। 9997667313


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'