संदेश

मई, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कोरोना में अपने पिता को खोने वाली विवाह योग्य युवतियों की जिम्मेदारी उठायेगी वेदांशी फिनकॉर्प - Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत।  छात्र कांग्रेस और यूथ कांग्रेस बदायूं के निवर्तमान अध्यक्ष व वेदांशी फिनकॉर्प लि. के डायरेक्टर डॉ सौरभ कुमार ने कोविड महामारी के चलते अनोखी पहल की है। उन्होंने घोषणा की है कि कोविड महामारी के दौरान अपने पिता को खोने वाली विवाह योग्य युवतियों के विवाह की पूरी जिम्मेदारी वह उठायेंगे। उन्होंने कहा कि वेदांशी फिनकॉर्प ऐसी सभी निराश्रित युवतियों के विवाह की ज़िम्मेदारी उठायेगी, जिन्होंने अपने पिता को कोविड महामारी में खोया है और परिवार उनके विवाह का खर्च वहन करने की स्थिति में नही है।

डॉक्टर राहुल सिद्धार्थ बने MOIC उसावां, शराबी राजेश गया आसफपुर

चित्र
बदायूँ जनमत। शराबी और लापरवाह एमओआईसी राजेश कुमार से आख़िरकार उसावां ब्लॉक मुक्त हो ही गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उसहैत पर तैनात डॉक्टर राहुल सिद्धार्थ को उसावां ब्लॉक का एमओआईसी बनाया गया है। वहीं शराबी राजेश को आसफपुर ब्लॉक भेजा गया है। उसहैत स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर पंकज शर्मा तैनात हुए हैं। डॉक्टर राजेश के जाने से उसावां ब्लॉक की जनता बेहद खुश है। वहीं डॉक्टर राहुल सिद्धार्थ से ब्लॉक वासियों ने काफी उम्मीद लगाई है।  फाइल फोटो : डॉक्टर राहुल सिद्धार्थ : जनमत एक्सप्रेस न्यूज़। 9997667313