कोरोना में अपने पिता को खोने वाली विवाह योग्य युवतियों की जिम्मेदारी उठायेगी वेदांशी फिनकॉर्प - Janmat Express
बदायूँ जनमत। छात्र कांग्रेस और यूथ कांग्रेस बदायूं के निवर्तमान अध्यक्ष व वेदांशी फिनकॉर्प लि. के डायरेक्टर डॉ सौरभ कुमार ने कोविड महामारी के चलते अनोखी पहल की है। उन्होंने घोषणा की है कि कोविड महामारी के दौरान अपने पिता को खोने वाली विवाह योग्य युवतियों के विवाह की पूरी जिम्मेदारी वह उठायेंगे।
उन्होंने कहा कि वेदांशी फिनकॉर्प ऐसी सभी निराश्रित युवतियों के विवाह की ज़िम्मेदारी उठायेगी, जिन्होंने अपने पिता को कोविड महामारी में खोया है और परिवार उनके विवाह का खर्च वहन करने की स्थिति में नही है।
टिप्पणियाँ