उसहैत क्षेत्र में अज्ञात संक्रमण रोग से 500 भैंसों की मौत, स्वास्थ्य विभाग और प्रशासनिक लापरवाही निंदनीय
बदायूँ जनमत। उसहैत क्षेत्र में पशु चिकित्सा विभाग एवं प्रशासनिक अधिकारियों की अनदेखी के चलते पशुओं में किसी संक्रामक रोग से मौतों का सिलसिला जारी है। क्षेत्र में अब तलक करीब 500 से अधिक पशुओं की मौत हो चुकी है। इसके बावजूद भी पशु चिकित्सा विभाग इसे गंभीरता से नहीं ले रहा है। जिसको लेकर ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है।
क्षेत्र के गांव शाहपुर में पिछले 24 घंटों में छोटेलाल पाण्डेय की दो भैंस, मधुर पाण्डेय की दो भैंस, राजकिशोर की एक भैंस, नत्थू सिंह की एक भैंस, जगपाल प्रधान की एक भैंस, अर्जुन सिंह की दो भैंस, जसवीर सिंह की एक भैंस, रामनरेश की एक भैंस, ऋषभ कुमार का एक भैंसा समेत करीब दो दर्जन पशु अज्ञात संक्रामक बीमारी का शिकार हो चुके हैं। इसी प्रकार बीलामई, नरपत नगला, ग्योडीनगला, चांदबराई, मुबारकपुर, उसहैत टाउन, खेड़ा जलालपुर, टिकरी, ललोमई, सरेली आदि गांवों में भी सैकड़ों पशु मृत्यु का शिकार हो चुके हैं। जबकि सैकड़ों बीमारी के कारण जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं। अब तक पांच सौ से अधिक पशु मृत्यु का शिकार हो चुके हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि तीन दिन तक बुखार रहता है चौथे दिन मौत हो जाती है। इसके बावजूद भी पशु चिकित्सा विभाग इसे गंभीरता से नहीं ले रहा है। वहीं पशु पालक किसानों की बर्वादी का सिलसिला जारी है। ग्रामीणों ने जिला अधिकारी से तत्काल इस बीमारी पर काबू पाने के लिए गंभीर कदम उठाने की मांग की है।
टिप्पणियाँ