अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर मदरसा शमीमा खातून में कार्यक्रम आयोजित

बदायूँ जनमत। अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर ककराला स्थित मदरसा शमीमा खातून में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि नगर पालिका ककराला में शासन द्वारा नामित सभासद गुलरेज़ बेगम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा भारतीय संविधान में धार्मिक और भाषायी अल्पसंख्यकों को अनुच्छेद 29 एवं 30 में विशेष अधिकार दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा नए 15 सूत्री कार्यक्रम के अंतर्गत अल्पसंख्यकों के कल्याण हेतु विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। जिसमे प्रधानमंत्री आवास योजना, गहन क्षेत्रीय कार्यक्रम, मदरसा शिक्षा में आधुनिक शिक्षा को बढ़ावा देना एवं अल्पसंख्यक समुदाय के मेधावी विद्यार्थियों को प्रतियोगिताओं हेतु कोचिंग आदि के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना एवं अल्पसंख्यक वर्ग की महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु नई रोशनी योजनाएं आदि प्रमुख हैं।
कार्यक्रम में संचालन कर रहे आदिल ख़ांन ने उपस्थित मदरसा की छात्राओं और उनके अभिभावकों सहित अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों का आभार व्यक्त किया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'