समग्र शिक्षा अभियान एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेडिकल एसेसमेंट कैंप का आयोजन

बदायूँ जनमत। समग्र शिक्षा अभियान एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेडिकल एसेसमेंट कैंप कादरचौक विकास खंड में आयोजित किया गया।
समेकित शिक्षा के अंतर्गत 6 से 14 वर्ष के विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों को प्रमाण पत्र जारी किया गये। बीआरसी असरासी, कादरचौक बीईओ डॉ अमुल कुमार ने कहा 125 दिव्यांग बच्चों के परीक्षण में 59 को प्रमाण पत्र  दिये गये। वहीं 80 दिव्यांग बच्चों को यूडीआईडी कार्ड हेतु पंजीकृत किया गया।
मेडिकल बोर्ड टीम में नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. उत्पल रस्तोगी, डा. चक्रेश गुप्ता नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ, अस्थि रोग।विशेषज्ञ डॉक्टर बागीश, डॉ रेशु गुप्ता, सर्वेश कुमारी आदि ने परीक्षण के 5 ब्लाइंड, 09 हाथ पैर से विकलांग, 21 मूकबधिर, 24 मानसिक रूप से मंद बच्चों को प्रमाण पत्र जारी किये।

संविलियन विद्यालय इंचार्ज प्रधानाध्यापक मनोज बघेल, सहायक अध्यापक कृष्णपाल शाक्य, डॉ जुगल किशोर, समेकित शिक्षा के विशेष प्रशिक्षक राजेश कुमार मौर्य, रज्जन सिंह, विपिन कुमार मिश्रा, संदीप राय, संतोष राय, इंदल कुमार, सुरेश कुमार मिश्रा, सहायक लेखाकार महफूज, कंप्यूटर ऑपरेटर अवनीश सक्सेना, मोहम्मद आदिल आदि लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग