पहल समाज सुधार ट्रस्ट ने किया अभियान शुरू : जरूरती समान अधिक हो तो दे जाओ, जरूरत हो तो ले जाओ

बदायूँ जनमत। पहल समाज सुधार ट्रस्ट ने कस्बा ककराला मे एक अभियान शुरू किया है। जो 25 दिसंबर से 05 जनवरी तक चलेगा, इस अभियान में लोग अपने घर का घरेलू सामान नया या पुराना दान कर सकते हैं। जैसे- कपड़े, जूते-चप्पल, रजाई, कंबल इत्यादि। दान करने वाले सामान को पश्चिम पुल पर गौसिया मस्जिद के सामने पहुँचा दें।
जो जरूरतमंद हों वह 8077830151 पर फोन करके या किसी भी तरह  संपर्क करके अपनी जरूरत का सामान ले लें। (जरूरतमंद की पहचान गोपनीय रखी जायेगी।) संस्था के सचिव अनस आही ने बताया कि हमारी इस पहल से बहुत से गरीब लोगों की मदद होगी। क्योंकि कोविड 19 के कारण लगे लॉकडाउन की बजह से गरीब लोगों की बचत लगभग खत्म हो चुकी थी। जिस बजह से उनका जीवन-यापन मुश्किल से चल पा रहा है तो हमारी इस पहल से सर्दियों में बहुत से लोगों को मदद मिलेगी। उन्होंने बताया हमारी संस्था लगातार इस तरह के कार्य करती रहती है और करती रहेगी और हमारे इस अभियान में कस्बे के लोग बहुत सहयोग कर रहे हैं। 
इस अवसर पर सोबन, राशिद, अनस, अजीम, अदीब, हुज़ैफ, उबैस, सालिम, हयात, मुंतसिब उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग