पार्वती कन्या इंटर कॉलेज में 'सेवा जन कल्याण समिति' ने गरीब छात्राओं को बाँटी यूनिफार्म

बदायूँ जनमत। शहर के पार्वती आर्य कन्या संस्कृत इण्टर कॉलेज में 'सेवा जन कल्याण समिति' की ओर से गरीब छात्राओं के लिए 150 यूनीफॉर्म का वितरण किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या मधु शर्मा ने समिति के प्रयास की सराहना करते हुए समिति के सदस्यों को धन्यवाद दिया। छात्राओं से आह्वान करते हुए कहा कि सभी मन लगाकर पढाई करें और जीवन में सफलता मिलने पर इसी प्रकार गरीबों की मदद करें। इस अवसर पर समिति के सदस्य सत्य प्रकाश शर्मा, ज्ञाना नन्द पाण्डेय, अभिषेक पाण्डेय, हेमंत सारस्वत, अर्चक पाण्डेय आदि उपस्थित रहे। विद्यालय की शिक्षिका संगीता राघव, अमिता आलोक, गीतान्जलि, सीमा शर्मा, रीना सिंह, किरन बाला, लक्ष्मी शर्मा आदि का सहयोग रहा।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग