प्रयागराज से पीएम मोदी की जनसभा से लौट रही एक बस बदायूं में पलटी, एक दर्जन से अधिक घायल

बदायूँ जनमत। प्रयागराज में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में भाग लेने पहुंचीं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से भरी बस वापस लौटते समय पलट गई। जिसमें समूह की 48 महिलाओं समेत दो पुलिसकर्मी, एडीओ पंचायत के अलावा बस स्टाफ समेत कुल 55 लोग सवार थे। 
बुधवार की सुबह तड़के प्रायगराज से वापस कादरचौक थाना क्षेत्र रही एक प्राइवेट बस (UP 24 T 5454) उसहैत के हरेंडी मोड़ पर अनियंत्रण होकर पलट गई। जिसके चलते सूचना मिलने पर उसहैत थानाध्यक्ष सौरभ सिंह ने मय फोर्स के घटनास्थल पर पहुंच कर एम्बुलेंस की सहायता से घायलों को सीएचसी कादरचौक भेजा। गंभीर घायलों को जिला अस्पताल भी भेजा गया है। बस में सवार एडीओ पंचायत अजय कुमार के हाथ टूटने की खबर आ रही है। बस बदायूं की है और उसमें सवार सभी लोग कादरचौक क्षेत के निवासी हैं। 
घायलों में कादरचौक थाना क्षेत्र के गांव जौहरी नगला की सीमा पत्नी छत्रपाल, इस्माईलपुर निवासी सबाना पत्नी समशाद व नगमा पत्नी सरजिल खांन, कुठान नगला की रीना पत्नी भगवानदास, मुगर्रा की सोनी पत्नी रामनिवास, चौड़ेरा की राखी पत्नी नेत्रपाल, लभारी निवासी कमलेश पत्नी शिवशंकर व ज्योति पुत्री वीरेंद्र कुमार, सदाखेर निवासी प्रियंका पत्नी हर बिलास व लक्ष्मी पत्नी दिनेश लाल, ककोड़ा निवासी रूबी पत्नी धर्मेंद्र, सकरी कासिमपुर निवासी गीता पत्नी कुँवर सिंह व सुनीता पत्नी दिनेश चंद्र, पसई निवासी रामदेवी पत्नी नेत्रपाल, सुनीता पत्नी रामवीर सिंह और एडीओ पंचायत कादरचौक अजय कुमार पुत्र मिश्रीलाल आदि घायल हुए हैं। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि अधिकांश के हल्की चोटों आईं थी जिनको उपचार के बाद उनके घर भेज दिया गया। वहीं तीन घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है। वह जिला अस्पताल में ही भर्ति हैं। उधर बस भी एक विद्युत पोल में टकराने के बाद बुरी तरह छतिग्रस्त हो गई है। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग