सपा विधायक ने नवनियुक्त राष्ट्रीय सचिव इरफान का स्वागत किया
बदायूँ जनमत। समाजवादी पार्टी कार्यालय सहसवान पर सहसवान विधायक व पूर्व राज्यमंत्री ओंमकार सिंह यादव सहित पार्टी कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त राष्ट्रीय सचिव सपा अल्पसंख्यक सभा हाफ़िज़ इरफान को मिठाई खिलाकर व फ़ूलमाला पहनाकर स्वागत सम्मान किया। पूर्व राज्यमंत्री ने हाफ़िज़ इरफान को बधाई देते हुए कहा कि हाफ़िज़ इरफान को उनकी स्वच्छ और ईमानदार छवि, मेहनत, लगन, समाज के लिए संघर्ष व आम जनता के बीच बेहद लोकप्रिय और मजबूत पकड़ होने के एवज़ उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिसके वह हक़दार हैं। श्री यादव ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि में उम्मीद करता हूं के श्री इरफान अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हुए पार्टी की नीतियों व सिद्धांतों को व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचा कर पार्टी के प्रचार-प्रसार में अपना अहम योगदान देंगे। इस अवसर पर नवनियुक्त राष्ट्रीय सचिव हाफ़िज़ इरफान ने कहा कि विधायक जी से मार्गदर्शन व आशीर्वाद प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने जो जिम्मेदारी मुझे दी है उसे सौ फीसद निभाने की पूरी कोशिश करूंगा और पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का भरपूर प्रयास करूंगा।
इस मौके पर का़री जमीरुल हसन नूरी, हारून अंसारी, महेश यादव, उरमान सिंह यादव, जमालुद्दीन प्रेम सिंह यादव, नरेश यादव, रघुनाथ यादव, सलमान बोबी, इशरत, हसीब सहित आदि पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ