अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार पत्रकार के भाई की मौत
बदायूँ जनमत। म्याऊं उसहैत रोड़ पर थाना उसहैत क्षेत्र के ग्राम मिर्जापुर चौराहे के पास देर शाम अज्ञात वाहन ने बाइक सवार के टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद अज्ञात वाहन चालक वाहन को लेकर मौके से फरार हो गया।
बता दें कि अलापुर थाना क्षेत्र के म्याऊं निवासी पत्रकार नरेन्द्र सिंह के छोटे भाई बंटू सिहं (38) पुत्र जोगेंद्र सिंह किसी काम से उसहैत गए थे। जहां से वापस जाते समय शाम के समय ग्राम मिर्जापुर चौराहे के पास सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार बंटू सिंह मौत हो गई। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। उधर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
टिप्पणियाँ