वैक्सीनेशन पेंटिंग में हनी अव्वल, छात्राओं ने चित्रकला के जरिए दिया कोविड वैक्सीनेशन का संदेश

सम्भल जनमत। राजकीय कन्या विद्यालय सिरसी की छात्राओं ने पेंटिंग के जरिए कोविड वैक्सीनेशन का संदेश दिया। सबसे अच्छी पेंटिंग के लिए हनी को पहले पुरस्कार से नवाजा गया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। 
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सम्भल के चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. मनीष अरोरा के निर्देशन में राजकीय कन्या विद्यालय सिरसी में किशोर स्वास्थ्य मंच का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्राओं ने कोविड वैक्सीनेशन विषय पर अपने हुनर को कैनवास पर उकेरा। पेंटिंग में कोविड वैक्सीनेशन, सफाई, सामाजिक दूरी, मास्क पहनने का संदेश दिया गया। 
काॅलेज की प्रधानाचार्या प्राची चंद्रा और वैक्सीनेशन मैनेजर अरशद रसूल ने बतौर निर्णायक छात्रा हनी सिंह को प्रथम,

तनीषा अग्रवाल को द्वितीय और सलोनी रानी को तृतीय घोषित किया। डाॅ. महक खानम, डाॅ. पल्लवी, क्षमा सिंह ने किशोरियों में होने वाली खून की कमी और उससे बचाव के बारे में विस्तार से बताया। डाॅ. नीरज शर्मा, सतीश कुमार, धर्मेंद्र भास्कर का सहयोग रहा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'