हमारा मुकाबला प्रदेश की हिटलरशाही सरकार से है : सुमैया राना

बदायूँ जनमत। समाजवादी अल्पसंख्यक सभा द्वारा आयोजित महिला एवं अल्पसंख्यक संवाद कार्यक्रम के तहत सपा की प्रवक्ता सुमैया राना आज शहर में मौजूद रहीं। उन्होंने शहर के आलीमा जनाब पब्लिक स्कूल लालपुर पर एक सभा को संबोधित किया। जिसका संचालन अहमद परवेज ने किया तथा कार्यक्रम का आयोजन मोहम्मद मियां ने किया।
सुमैया राणा ने कहा कि हमारा मुकाबला उत्तर प्रदेश में हिटलर शाही सरकार से है जो आपस में दरार पैदा कर राज करना चाहती है। लेकिन अब उत्तर प्रदेश के लोग यह समझ चुके हैं, उनके बहकावे में नहीं आएंगे।
जिला उपाध्यक्ष मोहतशाम सिद्दीकी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में लोग समाजवादी पार्टी की सरकार बनाना चाहते हैं। अब समाजवादी पार्टी की लहर है। मिशन 2022 अब सफल होकर रहेगा है।
कार्यक्रम आयोजक मोहम्मद मियां ने कहा कि ऐसे संवाद से पार्टी की नीतियों को लोगों तक पहुंचाया जाता है और नीतियों के बल पर भी हम 2022 को सफल करेंगे।
कार्यक्रम में अली अल्वी, आमिर सुल्तानी, नाजिश अल्वी, याकूब सैफी, नदीम खान, जाहिद सलमानी, नूरी बेगम, शमा परवीन, अमन अख्तर, बबलू सैफी, जमील कुरैशी आदि मौजूद रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग