शहर की नाहरखां सरॉय में लगी आबिद रज़ा की चौपाल, विधानसभा चुनाव को लेकर बनाई भूमिका
बदायूँ जनमत। शहर विधानसभा में पूर्वमंत्री आबिद रज़ा द्वारा "आबिद रज़ा चले - शहर की चौपाल" के अंतर्गत आज शहर के मोहल्ला नाहखां सराय में चौपाल लगाकर जनसभा को संबोधित किया गया। मोहल्ला वासियों ने गर्मजोशी के साथ पूर्व मंत्री आबिद रजा का आतिशबाजी छोड़कर व ढोल नगाड़ों के साथ जबरदस्त स्वागत किया।
शहर की नाहरखा सराय के लोगों ने हाथ उठाकर यह तय किया कि हम सिर्फ और सिर्फ आबिद रजा के साथ हैं। आगामी विधानसभा चुनाव में आबिद रज़ा को विधायक बनाने के लिए अल्लाह से दुआ करते हुए कहा हम आज से ही मेहनत में जुट जाएंगे। हिंदू भाइयों को भी अपने साथ जोड़ेंगे और इंशा अल्लाह आबिद रजा को विधायक बना कर ही मानेंगे।
टिप्पणियाँ