ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने मारी बाजी, तैयारी में जुटने का आह्वान

बदायूँ जनमत। उसावां ब्लाक के ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन उसहैत समाज कल्याण पूर्व माध्यमिक विद्यालय मैदान में किया गया। जिसमें ब्लाक के सभी उच्च प्राथमिक विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालयों के बालक बालिकाओं ने भाग लिया।
खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ थाना प्रभारी सौरभ सिंह ने फीता काट कर एवं हरी झंडी दिखाकर किया। खेलकूद प्रतियोगिता में 50 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में प्राथमिक विद्यालय में अंशुल खेतलनगला, एवं बालिका वर्ग में अंजलि खिरिया हुमायूं प्रथम स्थान पर रहीं। 100 मीटर दौड़ में प्राथमिक विद्यालय बालक वर्ग में अजमुल नौलीफतुआबाद तथा बालिका वर्ग में अंजलि खिरिया हुमायूं प्रथम स्थान पर रहे। 200 मीटर में बालक वर्ग प्राथमिक विद्यालय में अजमुल नौलीफतुआबाद तथा बालिका वर्ग में नीलम माधुरी नगला प्रथम स्थान पर रहे। 400 मीटर दौड़ में बालक वर्ग प्राथमिक विद्यालय में फैजान मौजमपुर और बालिका वर्ग में नीलम माधुरी नगला प्रथम स्थान पर रहीं। जबकि लम्बी कैद प्राथमिक विद्यालय बालक वर्ग में श्याम सुन्दर हरेण्डी प्रथम स्थान पर रहे।
उच्च प्राथमिक विद्यालय के बालक/बालिकाओं की खेलकूद प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ में ब्रजेश कुमार सौंधामई प्रथम स्थान पर रहे। वहीं 200 और 400 मीटर दौड़ में सचिन कुमार उच्च प्राथमिक विद्यालय साविसपुर ने बाजी मारी। 600 मीटर दौड़ में अर्पित कुमार टिकरा विद्यालय के प्रथम स्थान पर रहे। गोला फेंक में समीहसन बीलामई प्रथम स्थान पर रहे।चक्का फेंक में ब्रजेश कुमार सौधामई प्रथम स्थान पर रहे।
उच्च प्राथमिक विद्यालय बालिका वर्ग में 100 और 200 मीटर दौड़ में अकबरपुर विद्यालय की नेहा प्रथम स्थान पर रही। 400 मीटर में मधु मौजमपुर एवं 600 मीटर शिवानी साबिसपुर प्रथम स्थान पर रही। लम्बी कूद में सोनी बीलामई अव्वल रही। गोला फेंक में साक्षी रिजोला और चक्का

फेंक में पूजा बरेली अव्वल रहीं। कबड्डी प्रतियोगिता में प्राथमिक में टिकरा और उच्च प्राथमिक विद्यालय में भुण्डी की टीम विजई रही। जबकि बालिका वर्ग में प्राथमिक में लिलवां और उच्च प्राथमिक में रिजोला टीम विजई रही।
अंत में खंड शिक्षा अधिकारी रमेश पंकज ने सभी विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। कार्यक्रम में शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष रामसेवक वर्मा, ब्लाक मंत्री अरविंद कुमार, कोषाध्यक्ष योगेश कुमार शाक्य, एआरपी अरुण कुमार शाक्य, अकबर अली आदि के अलावा सभी शिक्षकों और खेल अनुदेशकों का सहयोग रहा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग