महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने से रोका, प्रदेशभर में विद्युत संविदा कर्मचारियों ने जलाये चेयरमैन के पुतले

बदायूँ जनमत। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा/ संविदा कर्मचारी संघ लखनऊ के द्वारा मुख्यमंत्री को दिए गए पूर्व नोटिस के तहत प्रदेश की लखनऊ में राज्य भवन पर पावर कारपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले सभी पदाधिकारियों एवं संविदा कर्मचारी ज्ञापन देने के लिए पहुंचे तो महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन नहीं देने दिया गया। साथ ही सभी को गिरफ्तार कर लिया गया। राजभवन से सभी को गिरफ्तार कर इको गार्डन आलमबाग लखनऊ में नजर बंद कर दिया गया। संगठन के द्वारा प्रदेश के सभी जनपदों में खंड कार्यालय एवं सर्किल कार्यालय पर पावर कारपोरेशन अध्यक्ष एम देवराज का पुतला जलाने का आवाहन किया गया। जिसको लेकर विद्युत वितरण खंड कार्यालय बिसौली, उसहैत, आदि खंड के अंतर्गत आने वाले सभी विद्युत उपकेंद्रों के आउट सोर्स विद्युत संविदा कर्मचारी एकत्रित हुए और पावर कारपोरेशन अध्यक्ष का पुतला जलाया गया और जमकर नारेबाज़ी की गई। वहीं प्रदेश संगठन मंत्री हरीश चंद्र यादव ने कहा की बिजली विभाग में ठेकेदारी व्यवस्था समाप्त कर मस्टरोल व्यवस्था के तहत कर्मचारियों की तैनाती कर कार्य कराने, समान कार्य का समान वेतन देने या वेतन रुपए 18000 निर्धारित करने, आउटसोर्स कर्मचारियों के दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने, इपीएफ व ईएसआई में हुए घोटाले की जांच कराने सहित मांगों को लेकर।आंदोलन चल रहा है। प्रदेश उपाध्यक्ष हर्षवर्धन ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार एवं पावर कारपोरेशन अध्यक्ष के द्वारा अपना तानाशाही रवैया अपनाते हुए कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान नहीं किया जा रहा है। जिससे कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है। जिला कोषाध्यक्ष प्रेमपाल प्रजापति ने कहा कि कर्मचारियों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है क्योंकि, सैनिक कल्याण निगम के माध्यम से अनुबंध रु 24000/- का किया जा रहा है। वहीं हम संविदा कर्मचारियों का अनुबंध मात्र रु 11,000/ किया जा रहा है, यह नीति गलत है।
चरण सिंह मौर्य, हरकेश सिंह, आलोक भटनागर, राजीव मिश्रा, सुरजीत उपाध्याय, रामसेवक यादव, यशवीर यादव, सुरजीत कश्यप, मेहताब मियां, अमर सिंह यादव, धर्मेंद्र यादव, सुभाष यादव, रमेश, रामविलास, परविंदर आदि सहित सैकड़ों विद्युत संविदा कर्मचारी मौजूद रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग