यूपी चुनाव 2022: 10 फरवरी को होगा पहले चरण का मतदान, पांच राज्यों में आचार संहिता लागू

जनमत एक्सप्रेस। यूपी विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया गया है। मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने तारीखों की घोषणा की है। चुनाव आयोग ने कोरोना संक्रमण के प्रभाव को देखते हुए रोड शो, साइकिल रैली और पदयात्रा पर रोक लगा दी है। आयोग ने राजनीतिक दलों से अपील की है कि वो ज्यादा से ज्यादा डिजिटल व वर्चुअल साधनों का ही प्रयोग करें। डोर टू डोर अभियान में अधिकतम पांच लोग ही शामिल हो सकेंगे।

मुख्य चुनाव आयुक्त ने सुशील चंद्रा ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि यूपी विधानसभा का कार्यकाल कुछ ही महीने में पूरा हो रहा है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए चुनाव की प्रक्रिया पूरी करवाना एक चुनौती है। ऐसे में हमने सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए चुनाव कराने का निर्णय लिया है। हमारी कोशिश है कि मतदाता अपनी सुविधा और पूरी सुरक्षा के साथ मतदान कर सकें।

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि इस बार आपराधिक रिकॉर्ड वाले उम्मीदवारों का रिकॉर्ड समाचार पत्रों व टीवी चैनलों पर प्रकाशित करना होगा साथ ही राजनीतिक दलों को भी उन्हें टिकट देने का कारण बताना होगा। चुनाव में एक उम्मीदवार प्रचार पर 40 लाख रुपये से अधिक नहीं खर्च कर सकेगा।प्रदेश में 403 सीटों पर मतदान होगा। इस बार प्रदेश में करीब 15 करोड़ मतदाता हैं। इसके लिए 5 जनवरी को मतदाता सूची प्रकाशित की जा चुकी है।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

सैदपुर के युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या