दस उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन पत्र, 23 पर्चे वितरण

बदायूँ जनमत। विधानसभा सामान्य निर्वाचन के अर्न्तगत नामांकन के तीसरे दिन बिसौली के लिए सपा से आशुतोष मौर्य उर्फ राजू, सहसवान के लिए राष्ट्रीय परिर्वतन दल से डी0पी0 यादव, उर्मिलेश यादव एवं कुनाल सिंह, बिल्सी के लिए भारतीय जनता पार्टी से हरीश शाक्य, समाजवादी से चन्द्रप्रकाश मौर्य एवं भारतीय राष्ट्रीय पार्टी से शिल्पी मौर्य, बदायूँ के लिए भारतीय जनता पार्टी से महेश चन्द्र गुप्ता एवं कांग्रेस पार्टी से रजनी सिंह, दातागंज के लिए समाजवादी पार्टी से अर्जुन सिंह सहित 10 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया, वहीं दूसरी ओर 23 नामांकन पत्रों का वितरण हुआ।

112 विधानसभा क्षेत्र बिसौली (अ0जा0) के लिए तीसरे दिन 01 नामांकन पत्र का वितरण हुआ, जिनमें सुशीला कुमारी ने पर्चा प्राप्त किया।
113 विधानसभा क्षेत्र सहसवान में 05 नामांकन पत्रों का वितरण हुआ। नुज़हत परवीन, राकेश कुमार शर्मा, दिनेश कुमार वर्मा, नवाब, बहादुर सिंह ने पर्चे प्राप्त किए।
114 विधानसभा क्षेत्र बिल्सी में 05 नामांकन पत्रों का वितरण हुआ, जिनमें सुनील बंसल, दीनानाथ, चन्द्र किशन मौर्य, सूर्य पाल सिंह, सुरेश चन्द्र गौतम ने पर्चे प्राप्त किए।
115 विधानसभा क्षेत्र बदायूँ में 03 नामांकन पत्रों का वितरण हुआ, जिनमें भगवान स्वरूप पाल, मु0 रिजवान, नन्दराम ने पर्चे प्राप्त किए।
116 विधानसभा क्षेत्र शेखूपुर में 03 नामांकन पत्रों का वितरण हुआ जिनमें ममता देवी, मोरपाल एवं कुंवरवाल ने पर्चे प्राप्त किए।
117 विधानसभा क्षेत्र दातागंज में 06 नामांकन पत्रों का वितरण हुआ, जिनमें आतिफ खां, अयूब खां, गणेश चन्द्र, आयूष कश्यप, रघुनंदन एवं चेतना सिंह ने पर्चे प्राप्त किए।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग