लापरवाह पशुचिकित्सकों के कारण गई सैकड़ों भैंसों की जान, मिले मुआवजा : अपना दल एस

बदायूँ जनमत। पशु चिकित्सा विभाग की लापरवाही की वजह से विगत 15 दिनों से सैकड़ों भैंस अपनी जान गंवा चुकी हैं। लेकिन, अभी तक पशु चिकित्सा विभाग आंख मूंदे बैठा हुआ है। भैंस बीमार होती है तो चिकित्सा सुविधा समय पर न मिल पाने कारण भैंस अपनी जान गंवा देती है। लापरवाह पशु चिकित्सा विभाग की लापरवाही की शिकायत आज अपना दल एस के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी से की। जिसमे कहा गया कि ब्लॉक जगत, सालारपुर सहित जनपद के अंतर्गत आने वाले अधिकतर गांव में भैंसों की बीमारी से मृत्यु हो रही है। जगत ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले गांव आमगांव में लगभग 20 भैंस, लखनपुर में लगभग 15 भैंस बीते 15 दिन में मर चुकी हैं। इसी प्रकार आस पास के गांव का भी हाल है। अपना दल एस ने मांग की कि पशु चिकित्सक विभाग द्वारा जनपद के समस्त गांव में चिकित्सकों की टीम गठित कर चिकित्सा हेतु कोई ठोस व्यवस्था की जाए। बड़े स्तर पर जागरूकता कैंप लगाकर  वैक्सीनेशन करवाया जाए। जिससे जनपद में पशुओं की जान बचाई जा सके। जिन पशुपालकों के पशुओं की मृत्यु हो गई है उन को चिन्हित कर मुआवजा दिलाया जाए।
इस मौके पर देवेंद्र सिंह जिलाध्यक्ष, शिवेन्द्र पटेल जिला उपाध्यक्ष, रघुवीर सिंह एडवोकेट जिला उपाध्यक्ष, एडवोकेट रचित शर्मा विधि मंच जिलाध्यक्ष, गगन पटेल जिला महासाचिव, एडवोकेट विनय पटेल, एडवोकेट अतुल सक्सेना, विजेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'